representation image
RPF की चौकसी से बचाया गया सात कछुओं का कीमती जीवन
बड़ी खबर धनबाद से, जहां RPF ने ट्रेन से सात कछुए बरामद किए हैं। योग नगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस की जेनरल बोगी से यह बरामदगी हुई। कछुए लावारिश हालत में पाए गए थे।
RPF को गुप्त सूचना मिली थी और टीम तुरंत हरकत में आई। कछुओं को सुरक्षित निकालकर वन विभाग को सौंप दिया गया। विभाग ने कहा है कि इनकी पूरी देखभाल की जाएगी।
अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। RPF ने कड़े शब्दों में कहा है कि तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच जारी है और निगरानी बढ़ा दी गई है।