
mahua majhi
राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी लंदन में आयोजित प्रतिष्ठित गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुईं। आयोजन LSE के तत्वावधान में “क्लाइमेट ऐक्शन वीक” के तहत हुआ था। विषय था — “क्या जलवायु कार्रवाई का भविष्य उप-राष्ट्रीय है?”
महुआ माजी ने अपने वक्तव्य में झारखंड राज्य की हरित रणनीतियों, स्वच्छ ऊर्जा मिशनों और नीतिगत पहलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौती के लिए स्थानीय स्तर पर समाधान ढूंढना जरूरी है। सम्मेलन में इंडोनेशिया, अमेरिका सहित कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
माजी ने LSE में भारत का पक्ष प्रभावशाली ढंग से रखा। उन्होंने झारखंड को ग्रीन हब बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। वैश्विक मंच पर झारखंड की मौजूदगी गर्व का विषय है।