dhanbad
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब सात बजे अपराधियों ने स्थानीय व्यापारी श्याम भीमसरिया पर हमला किया। घटना उस समय हुई जब वे दुकान बंद कर अपने वाहन की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया।
व्यापारी के विरोध करने पर अपराधियों ने पहले उनसे मारपीट की और बैग छीन लिया। इसके बाद उन्होंने चार से पांच राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से व्यापारी के सिर पर वार किया और मौके से फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है और जल्द गिरफ्तारी होगी। फिलहाल घायल व्यापारी का इलाज जारी है।