gst
48 करोड़ नोटिस के खिलाफ सुनवाई, देनदारी 98 हजार पर तय
GST अधिकारियों ने M/S AT DEV PRABHA पर ऑडिट जांच के दौरान गंभीर कर अनियमितताओं का आरोप लगाया था. इसी क्रम में कंपनी पर 48 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस 2024 में जारी किया गया था. कंपनी के दस्तावेजों की जांच BCCL से जुड़े कार्यों और टैक्स भुगतान रिकॉर्ड पर केंद्रित थी.
कंपनी ने मामले को Adjudication में प्रस्तुत किया. विस्तृत सुनवाई के बाद अधिकारियों ने कंपनी के पक्ष को स्वीकार किया. इसके बाद मांग राशि को कम करते हुए 98 हजार रुपये की अंतिम देनदारी तय हुई.
कमिश्नर स्तर पर पुनर्विचार की प्रक्रिया जारी है. आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की जा सकती है. कंपनी ने इस निर्णय को न्यायसंगत बताया है.