representation image
गुप्त सूचना पर छापेमारी, 21.50 लाख के नशीले पदार्थ जब्त
बड़ी खबर रांची से जहां पुलिस ने ड्रग्स कारोबारी गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. कांके और बरियातु में देर रात छापेमारी हुई.
छापेमारी के दौरान बड़ी बरामदगी हुई है. 155 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर, 2.6 किलो गांजा और 20 कफ सीरप जब्त किए गए. कई नकद राशि और वाहन भी बरामद हुए.
एसएसपी ने कहा कि यह नेटवर्क पटना से संचालित किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने कहा कि आगे और गिरफ्तारियां होंगी.