representation image
मुख्य शूटर बमकर चौधरी और सहयोगी दीपक वर्मा को छापेमारी में पकड़ा गया
धनबाद : जिले में हुए चर्चित हत्या कांड में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। असर्फी अस्पताल के पास एक अक्टूबर 2024 को मोहम्मद शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य शूटर बमकर चौधरी और उसका साथी दीपक वर्मा शामिल हैं। डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने थाना में प्रेसवार्ता कर इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी।
टीम ने शुक्रवार शाम शहर के कई इलाकों में छापेमारी की। इसी दौरान बमकर चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि हत्या में शामिल बाहरी शूटरों को धनबाद में रहने और सुरक्षित ठिकाना दिलाने का काम दीपक वर्मा करता था। इसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने दीपक के मकान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दीपक वर्मा प्रिंस खान गिरोह से जुड़ा है और गिरोह के लिए आर्थिक व्यवस्था संभालता है।
पुलिस ने बताया कि बमकर चौधरी पहले भी हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी रह चुका है। वहीं दीपक वर्मा के पुराने आपराधिक संबंधों की जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद हत्या कांड की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। पुलिस इस मामले को संगठित अपराध के रूप में देख रही है।