representation image
रेलवे फाटक की समस्या गंभीर, कई जानें पहले भी जा चुकीं.
लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सरकारी व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया। सिलेंडर लदे ट्रक के टायर में ब्लास्ट होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचने वाले लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी।
जांच में सामने आया कि टोरी रेल क्रॉसिंग पर फाटक बंद था, जिसके कारण एंबुलेंस लगभग 30 मिनट वहीं रुकी रही। इससे पहले भी इस रेल फाटक पर एंबुलेंस के फंसने से मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आपातकालीन सेवाओं में मौजूद कमियों की वजह से कितनी जानें यूं ही चली जाएंगी। मृत चालक उमाशंकर सहाय को अगर समय पर उपचार मिल जाता, तो परिणाम अलग हो सकता था। प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने की बात कह रहा है।